इस देश में सोशल मीडिया पर पाबंदी, ट्विटर चलाने पर होती है जेल

  • Follow Newsd Hindi On  
चीन में सोशल मीडिया पर पाबंदी, ट्विटर चलाने पर होती है जेल Twitter users face detention and threats in China censorship | Newsd - Hindi news

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के उदय ने लोगों के बीच की दूरियों को मिटाने का काम किया है। इसके माध्यम से दूर-दराज पर बैठे लोग से भी आसानी से जुड़ा जा सकता है। इतना ही नहीं, देश-विदेश की खबरें जानने और अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। लोग-बाग सोशल मीडिया के जरिये अच्छे-खासे पैसे भी बनाने लग गए हैं। इस तेजी से बदलते डिजिटल युग में यदि सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी जाए तो आपको सुनकर कैसा लगेगा। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की सरकार ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया है।

चीन में फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप बैन

जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर चीन ने सोशल मीडिया पर सेंसर लगाया हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके इस्तेमाल पर चीन में लोगों को सजा भी दी जाती है। यहां फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पूरी तरह बैन हैं। हालांकि इसके पीछे उसके सुरक्षा कारण है। दरअसल ट्विटर बहुत तरह से ऑनलाइन के द्वारा सोशल रेवेल्यूशन लाने का पक्षधर है और इसी वजह से इसे चीन में ब्लॉक किया गया है। चीन को डर है कि इन साइटों का राजनीतिक गतिविधि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डर से अधिकारियों ने पिछले साल से चोरी-छुपे इन पर रोक लगाने का अभियान शुरू किया है।


इसके अलावा पुलिस ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना वाले ट्वीट को लेकर लोगों को गिरफ्तार किया है। चीनी कार्यकर्ताओं और अन्य टि्वटर यूजर्स का आरोप है कि पुलिस उन पर संवेदनशील ट्वीट हटाने का दबाव डाल रही है।


जानिये कौन बनने वाली है दुनिया की सबसे अमीर महिला!


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)