चीन : ‘नेकेड लोन सर्विस’ का ट्रेंड, न्यूड फोटो के बदले मिलते हैं मुंह मांगे पैसे

  • Follow Newsd Hindi On  

लोन लेने के लिए अक्सर हमें अपनी कोई गारंटी या प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ती है लेकिन चीन में लोन देने का एक अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां ‘नेकेड लोन सर्विस’ का जोर-शोर से ट्रेंड चल रहा है। अब तक लोग सोना, प्रॉपर्टी और घर का सामान गिरवी रखकर लोन लेते थे। लेकिन अब न्यूड तस्वीरों के बदले मुंह मांगा लोन आसानी से मिल जाता है।

खबरों के अनुसार हैरान करने वाली ये खबर बिल्कुल सच है। चीन में युवाओं को अपनी अश्लील तस्वीरों के बदले पैसे मिलते हैं। चीन में कई बैंक हैं जो ‘नेकेड लोन सर्विस’ दे रहे हैं। इस सर्विस के तहत लोन लिए हुए पैसे अगर समय पर नहीं चुकाए जाते हैं तो न्यूड तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी जाती है।


गौरतलब है कि चाइना यूथ डेली रिपोर्ट के अनुसार 2016 में 161 लड़कों और लड़कियों का 10 जीबी डेटा लीक किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोन न चुकाने पर कई मामलों में सेक्स वर्कर का भी काम करना पड़ता है। ‘नेकेड लोन सर्विस’ की ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है। कई बैंक और कंपनिया ऑनलाइन लोन भी देती हैं। पैसों के बदले अपनी जानकारी और न्यूड तस्वीरें देनी पड़ती है।

इस तरह के लोन के चक्कर में युवा फंसते जा रहे हैं। पैसों की जरुरत पूरी करने के लिए युवा बिना हिचकिचाए अपनी न्यूड तस्वीरें गिरवी रखकर पैसे ले लेते हैं। लोन लेने का ये तरीका चीन में तेजी से फैलता चला जा रहा है। लोन देने वाली अधिकांश कंपनिया ‘नेकेड लोन सर्विस’ को अपना रही हैं। सीमित समय में लोन न चुकाने पर पहले परिवार और दोस्तों में तस्वीरें लीक की जाती हैं। उसके बाद सोशल वेबसाईट पर अपलोड करने की धमकी दी जाती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)