चीनी एआई कंप्यूटिंग शक्ति की विकास मूल्यांकन रिपोर्ट जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी कृत्रिम बुद्धि (एआई) कंप्यूटिंग महासभा में वर्ष 2019-2020 चीनी एआई कंप्यूटिंग शक्ति की विकास मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई।

 इस रिपोर्ट के अनुसार एआई कंप्यूटिंग शक्ति के ताजा तरीके में पेइचिंग हांगचो को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर रहा। साथ ही रिपोर्ट में चीन में एआई के विकास की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने के साथ राय व सुझाव भी पेश किए गए। चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के मेजबान और लांगछाओ ग्रुप द्वारा एआईसीसी 2019 आयोजित की गई।


रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष एआई कंप्यूटिंग शक्ति की तालिका में पेइचिंग, हांगचो, शनचन, शांगहाई व क्वांगचो क्रमश: पहले पांच स्थानों पर रहे। वर्ष 2018 की अपेक्षा पेइचिंग हांगचो को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंचा। क्वांगचो ने भी पहली पंक्ति में प्रवेश किया। उन के अलावा सूचो, नानचिंग, शीआन भी पहले दस में शामिल हुए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय डेटा कंपनी (आईडीसी) के चीनी उद्यम अनुसंधान विभाग के सहायक उपाध्यक्ष चो चेनकांग ने कहा कि शीर्ष स्थान पर रहे शहरों में एआई तकनीक, एआई का प्रयोग, और सुयोग्य व्यक्ति बहुत समृद्ध हैं। ऐसे उद्यमों की संख्या भी बहुत ज्यादा है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)