दिल्ली: चीनी मांझे ने रोकी रेड लाइन मेट्रो की रफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Metro Timings on 8 February: मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी?

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में दो महीने के भीतर दो लोगों की जान ले चुके चीन के मांझे ने रविवार को दिल्ली मेट्रो ट्रेन ही रोक दी। घटना दोपहर बाद करीब चार बजे की है।

चीनी मांझे से उत्पन्न हुए अवरोध के कारण गाजियाबाद के नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से सीलमपुर होते हुए रिठाला जाने वाली रेड लाइन मेट्रो लाइन का संचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, “सीलमपुर स्टेशन के पास मेट्रो के रास्ते में दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास मेट्रो नियंत्रण कक्ष ने बजरिये ‘पेंटोग्राफ’ मेट्रो लाइन पर मांझा देखा था। इसके बाद मेट्रो को रोक दिया गया। इस लाइन पर मेट्रो का संचालन कुछ समय तक बाधित रहा। हालांकि बाद में मेट्रो का संचालन सुचारु रूप से हुआ।”


उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चीनी मांझा के चलते मेट्रो के संचालन में बाधाएं आती रही हैं। दो महीने के अंदर ही चीनी मांझा राष्ट्रीय राजधानी में दो बेकसूर दुपहिया चालकों की जान भी ले चुका है।


दिल्ली : मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)