चीनी मेनलैंड में कोरोना के 7 रोगी डिस्चार्ज हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को चीनी मेनलैंड में कोरोना के 7 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 241 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है।


आयोग ने कहा कि मंगलवार तक कुल 80,736 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

मेनलैंड चीन में मंगलवार तक कुल 85,611 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी, जिनमें से इस घातक वायरस के कारण 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)