चीनी मेनलैंड में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी मेनलैंड में शनिवार को कोविड-19 का एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है, जिसमें स्थानीय स्तर पर संक्रमण हुआ हो। यह जानकारी यहां के नेशनल हेल्थ कमीशन ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कमीशन ने कहा है कि लगातार 6 दिनों से स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। पिछले रविवार को ऐसा केवल एक मामला हुबेई प्रांत में दर्ज हुआ था। आयोग को शनिवार को 7 नए मामलों की जानकारी मिली है और यह मामले बाहर से आए लोगों के हैं।


साथ ही कहा गया है कि शंघाई में मेनलैंड से बाहर से 2 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोनावायरस के कारण कोई नई मौत भी दर्ज नहीं हुई है। इसके अलावा शनिवार को 38 लोग भी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं।

कुल मामलों को लेकर बात करें तो शनिवार के आखिर तक मेनलैंड पर बाहर से आए लोगों में संक्रमण के 4,928 मामले दर्ज हो चुके थे। इनमें से 4,735 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 193 अस्पताल में भर्ती हैं। इन लोगों में किसी की मौत नहीं हुई। वहीं मेनलैंड पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 89,831 तक पहुंच गई है, इनमें से 84,772 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 423 रोगियों का इलाज चल रहा है और उनमें से 2 की स्थिति गंभीर है।

वहीं हॉन्गकॉन्ग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एसएआर) में शनिवार तक 10,848 मामले और 197 मौतें दर्ज हो चुकी थीं। मकाओ एसएआर में 48 मामले और ताइवान में 942 मामले और 9 मौतें दर्ज हो चुकी थीं। इनमें से हॉन्गकॉन्ग में 10,362 रोगी, मकाओ में 47 और ताइवान में 893 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)