चीनी निर्यात अनुदान को आज मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज (बुधवार) चालू शुगर सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी निर्यात पर अनुदान पर फैसला होने की संभावना है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, चालू सीजन में चीनी निर्यात अनुदान के मसले पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है।

देश के चीनी उद्योग काफी समय से सरकार से चालू सीजन के लिए चीनी निर्यात नीति की घोषणा करने की मांग कर रहा है। पिछले सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में केंद्र सरकार ने अधिकतम स्वीकार्य निर्यात कोटा के तहत 60 लाख टन चीनी निर्यात 10,448 रुपये प्रति टन की दर से अनुदान देने की घोषणा की थी और भारत ने 2019-20 में रिकॉर्ड 57 लाख चीनी निर्यात किया। चीनी उद्योग ने पिछले सीजन की चीनी निर्यात नीति को इस सीजन में भी जारी रखने की मांग की है।


हालांकि सूत्र बताते हैं कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीनी का दाम उंचा है इसलिए निर्यात अनुदान की राशि कटौती हो सकती है। पिछले सीजन में 60 लाख टन चीनी निर्यात 10,448 रुपये प्रति टन की दर से अनुदान की कुल राशि 6,268 करोड़ रुपये होती है। जानकारी के अनुसार, खाद्य मंत्रालय की ओर इस साल चीनी निर्यात पर 3,600 करोड़ रुपये अनुदान का प्रस्ताव दिया गया है।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)