चीनी पुरुष जिम्नास्टिक्स टीम ने विश्व चैंपियनशिप का रजत पदक जीता

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मनी के स्टटगार्ट में चल रही विश्व जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में चीनी पुरुष टीम को फाइनल में रूसी टीम से हारकर दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा, जबकि रूसी टीम ने स्वर्ण पदक जीता और जापानी टीम तीसरे स्थान पर रही।

  फाइनल के पहले पांच दौर में चीनी टीम ने बढ़त बनाए रखी, पर अंतिम दौर की हॉरिजॉन्टल बार की स्पर्धा में चीनी खिलाड़ी सुन वेइ गलती से बार से गिर गया। अंत में चीनी टीम थोड़े अंतर से रूसी टीम से पराजित हुई। रूसी टीम का कुल अंक 261.726 था, जबकि चीनी टीम का कुल अंक 260.729 था।


मैच के बाद चीनी पुरुष टीम के मुख्य कोच वांग वेइहोंग ने बताया कि फाइनल के पहले पांच दौर में चीनी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, पर अंतिम दौर में खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति अस्थिर हो गई।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)