चीनी संवाददाता से मिले भारतीय फिल्म निर्देशक

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 17 जून (आईएएनएस)| 22वें शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ज्यूरी दल का संवाददाता सम्मेलन 16 जून को आयोजित हुआ। ज्यूरी के सदस्यों में सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक राजकुमार हिरानी भी शामिल थे।

हिरानी ने कहा कि फिल्म महोत्सव के ज्यूरी का एक सदस्य होने के नाते वह दुनिया भर से शांगहाई में प्रदर्शित फिल्मों में से श्रेष्ठ फिल्मों को चुनेंगे, यह उनके लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “चीन के लोग बहुत खुले दिमाग के हैं, जो दूसरे देशों की फिल्मों के प्रति इतना लगाव रखते हैं। इधर के सालों में कई भारतीय फिल्में चीन में लोकप्रिय हुई हैं। यह बहुत खुशी की बात है। आशा है कि ज्यादा चीनी दर्शक भारतीय फिल्मों को पसंद करेंगे। भविष्य में अगर मौका मिला, तो चीनी फिल्म निर्माताओं के साथ सहयोग करने को तैयार हूं।”


बताया गया है कि मौजूदा 22वें शांगहाई फिल्म महोत्सव के दौरान देश-विदेश में चुने गए 15 श्रेष्ठ फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर आदि पुरस्कार विजेता चुने जाएंगे।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)