चीनी टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सभी 7 स्वर्ण पदक जीते

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2019 इंडोनिशिया के योग्याकार्ता में 22 सितंबर की रात समाप्त हुई। अंतिम दिन की स्पर्धा में चीनी खिलाड़ियों ने पुरुष एकल और महिला डबल्स के खिताब जीते।

इस तरह चीनी टीम ने वर्ष 2009 में भारत के लखनऊ में हुई एशियाई चैंपियनशिप के बाद फिर एक बार सभी स्वर्ण पदक अपने नाम किए। पुरुष एकल के फाइनल में चीनी खिलाड़ी शू शिन ने 3-1 से अपने साथी लिन कोय्वान को 3-1 से हराया। इससे पहले इस चैंपियनशिप में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर रहने वाले शू शिन ने अपने साथियों के साथ पुरुष टीम और मिश्रित इवेंट के दो स्वर्ण पदक जीते थे। पुरुष डबल्स में शू शिन ने रजत पदक जीता। इस तरह शी चिन 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक से इस चैंचिनशिप के सबसे बड़े विजेता बने।


वर्ष 2019 एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 15 सितंबर को शुरू हुई थी। 36 देशों और क्षेत्रों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)