चीनी वैक्सीन की 20 लाख खुराकें चिली पहुंचीं

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चीन की साइनोवैक कंपनी द्वारा तैयार कोविड-19 वैक्सीन की 20 लाख खुराकें 28 जनवरी की सुबह चिली की राजधानी सैंटियागो पहुंची। चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनरा, स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस और चिली स्थित चीनी दूतावास के अंतरिम कार्यदूत चो यी ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

पिनरा ने हवाई अड्डे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ चिली के नैदानिक परीक्षण से साबित हो गया है कि चीन की साइनोवैक वैक्सीन 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों के लिए भी सुरक्षित और प्रभावी है। चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन के प्रयोग के दायरे को 18 से 59 साल की उम्र से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों तक बढ़ाने का फैसला किया।


पिनरा ने कहा कि साइनोवैक वैक्सीन के दूसरे बैच की 20 लाख खुराकें इसी सप्ताह के आखिर में चिली पहुंचेंगी। और चिली फरवरी में सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगा। पिनरा और पेरिस ने फरवरी के मध्य में साइनोवैक वैक्सीन लगवाने की योजना बनाई है।

चो यी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी से साक्षात्कार में विश्वास जताया कि चीनी वैक्सीन चिली के कोविड-19 महामारी के मुकाबले में योगदान देगी। उन्होंने कहा कि चीन और चिली सच्चे दोस्त और अच्छे साझेदार हैं। चीन चिली की जरूरतों को बहुत महत्व देता है और दोनों देशों के बीच वैक्सीन सहयोग को बढ़ाने, लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करने और मानव स्वास्थ्य समुदाय का सहनिर्माण बढ़ाने को तैयार है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)