चिन्मयानंद अयोध्या पहुंचे, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

अयोध्या, 8 फरवरी (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद शनिवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान वह हनुमगढ़ी के दर्शन करके वापस लौट गए। मीडिया को देखते ही वह अपनी गाड़ी में बैठकर ‘बिना कुछ बोले’ निकल गए। हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा, “मंदिर में किसी के आने पर कोई मनाई नहीं है। यह पर हर भक्त आते हैं। स्वामी चिन्मयानंद आए थे। घुटने में दिक्कत के कारण वह ऊपर नहीं आ सके। उन्होंने मंदिर की नीचे से ही ईश्वर को प्रणाम किया और चले गए।”

सूत्रों ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद को एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंचना था। वह अपनी यात्रा को पूर्ण रूप से गोपनीय रखे हुए थे।


चिन्मयानंद शाहजहांपुर में अपने ही लॉ कॉलेज की छात्रा के यौन शोषण के आरोप में वह करीब पांच महीने तक जेल में बंद रहे। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीती चार फरवरी को वे जेल से रिहा हुए। जेल से रिहाई के बाद उनके आश्रम में पूजा के बाद प्रसाद रूप में सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने उसकी अगवानी करते हुए सलामी भी दी थी। वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुमुक्षु आश्रम पहुंचे थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)