चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी की मंशा पर उठाए सवाल, कहा- मेरे पिता की मौत पर राजनीति करने में जुटे लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: नीतीश कुमार ने अपने आखिरी चुनाव का किया ऐलान तो चिराग ने कहा - फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधा है। चिराग ने कहा कि  मांझी जी जिस तरह से अब मेरे पिता के बारे में बात कर रहे हैं, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उन्होंने उनके बारे में इतनी चिंता क्यों नहीं दिखाई?

असल में इस वक़्त हर कोई अब एक मृत व्यक्ति पर राजनीति कर रहा है, जब तक वह जीवित थे तो किसी ने उनकी सुध लेने की जहमत क्यों नहीं उठाई?, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की ये टिप्पणी उस बात पर आई है जिसमें सीएम जीतनराम मांझी ने रामविलास पासवान के देहांत पर जीतनराम मांझी ने सवाल उठाए हैं।


एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने पासवान की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। मांझी ने सवाल उठाया है कि आखिर रामविलास पासवान का मेडिकल बुलेटिन हर रोज जारी क्यों नहीं किया जाता था। मांझी का दावा है कि पासवान की मौत दो-तीन दिन पहले हो गई थी। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मांझी को पासवान की मौत में किसी राजनीतिक साजिश लग रही है।

जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। इसके अलावा जीतनराम मांझी ने बिहार चुनाव से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। मांझी ने नीतीश के सामने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव को कोई चुनौती मानने से इनकार कर दिया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी से साथ खड़े वो लोग हैं जो चोरी चकारी, लूट रेप की घटनाओं में संलिप्त हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने दावा किया कि इस बार त्रिशंकु विधानसभा बिल्कुल नहीं होगी, अबकी बार जो भी होगा आर-पार होगा। उन्होंने कहा कि दलितों का बड़ा नेता कौन है ये 9 तारीख़ को सभी को पता लग जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)