चना का रकबा 10.63 फीसदी घटा, गेहूं, सरसों का बुआई क्षेत्र बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29दिसम्बर (आईएएनएस)| चालू रबी सीजन में पिछले साल के मुकाबले चना का रकबा 10.63 फीसदी घट गया है, जबकि गेंहू और सरसों की बुआई में किसानों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो मक्का, चना, मूंगफली समेत ज्यादातर फसलों की बुआई की रफ्तार सुस्त रही है।

केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से इस सप्ताह जारी देशभर के रबी फसलों की बुआई के आंकड़ों के अनुसार, गेहूं का रकबा पिछले साल के मुकाबले 1.17 फीसदी बढ़कर 277.37 लाख हेक्टेयर हो गया है। फसल वर्ष 20118-19 (जुलाई-जून) के रबी बुआई सीजन में दलनों की बुआई अब तक 140.67 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के रकबे से 6.34 फीसदी कम है। प्रमुख रबी दलहन चना का रकबा 91.64 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल के समान अवधि के रकबे 102.19 लाख हेक्टेयर से 10.63 फीसदी कम है।


मोटे अनाज का रकबा 42.22 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 17.07 फीसदी कम है। मोटे अनाज में मक्के का रकबा पिछले साल से 11.04 फीसदी घटकर 12.13 लाख हेक्टेयर रह गया है। वहीं, जौ का रकबा 7.02 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल के 7.25 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 3.22 फीसदी कम है।

किसानों ने अब तक तिलहनों की खेती 74.15 लाख हेक्टेयर में की है जो पिछले साल के 74.40 लाख हेक्टेयर से 0.34 फीसदी कम है, लेकिन सरसों का रकबा पिछले साल जहां 63.82 लाख हेक्टेयर था, वहां इस साल 3.09 फीसदी बढ़कर 65.79 लाख हेक्टेयर हो गया है। मूंगफली का रकबा पिछले साल से 22.77 फीसदी घटकर 3.29 लाख हेक्टेयर रह गया है।

देशभर में अब तक रबी फसलों की खेती 546.22 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 566.11 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले रबी फसलों का रकबा 3.51 फीसदी कम है।


कृषि क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि देश के कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति होने के कारण में बुआई सुस्त रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)