चंडीगढ़ के निवासियों को पानी की किल्लत

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 20 फरवरी (आईएएनएस)| चंडीगढ़ के निवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, यहां पानी की आपूर्ति बुधवार को तीसरे दिन भी प्रभावित है।

  चंडीगढ़ नगर निगम (एमसी) ने सोमवार को निवासियों को दो दिनों (18 और 19 फरवरी) के लिए पानी की कमी का सामना करने के लिए कहा था। लेकिन, बुधवार को भी पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है।


नगर निगम के प्रवक्ता ने कहा, “नगर निगम ने बीती रात हुई भारी बारिश के बावजूद शाम सात बजे तक फेस 4 वी और 6 के कनेक्शन के लिए कजौली में टेक ऑफ पॉइंट पर चल रहे काम को पूरा कर लिया है। वाटर वर्क्‍स का फुल प्रेशर पर पानी आपूर्ति का यह काम समय लेने वाला है। नागरिकों को कोई असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए वाटर वर्क्‍स से आपूर्ति के साथ-साथ 20 फरवरी को टैंकरों के माध्यम से भी अतिरिक्त जल आपूर्ति की जा रही है।”

प्रवक्ता ने कहा कि शहर के सभी हिस्सों में पानी की आपूर्ति बुधवार सुबह कम दबाव में हुई और शाम को भी ऐसी ही रहेगी।

शहर को इससे पहले सात से 10 फरवरी के बीच पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा था।


एमसी के अधिकारी ने बताया, “वर्तमान में चंडीगढ़ को कजौली के फेस 5 से 6 तक तक 58 मिलियन गैलन प्रति दिन पानी मिल रहा है। गर्मियों के मौसम से पहले कजौली से 29 मिलियन गैलन अतिरिक्त पानी लाने के लिए चरण 5 और 6 का काम पूरा होने वाला है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)