चंडीगढ़ में परफॉर्म करेगा व्हीलचेयर म्यूजिक बैंड ‘फ्लोइंग करमा’

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 22 नवंबर (आईएएनएस)| सात युवकों की एक टीम ने अपनी शारीरिक अपंगता को मात देते हुए एक अनोखे तरीके के बैंड, म्यूजिक बैंड ऑन व्हीलचेयर की शुरुआत की है। सात सदस्यों के बैंड का नाम ‘फ्लोइंग कर्मा’ है। यह टीम शुक्रवार शाम स्पाइनल रीहैब में प्रख्यात बॉलीवुड गायक तोची रैना के साथ परफॉर्म करने का मौका पाकर काफी उत्साहित है।

ये सभी पुनर्वास केंद्र में रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क के चोट के कारण रह रहे हैं।


आधिकारिक तौर पर गुरुवार को लॉन्च हुआ यह बैंड शहर में पहले भी परफॉर्म कर चुका है और उन्हें भविष्य में अपना अल्बम लॉन्च करने की चाहत है।

चंडीगढ़ स्थित स्पाइनल रीहैब की संस्थापक और सीईओ निक्की पी. कौर का कहना है, “कभी-कभी कर्म हमें नीचे गिरा देता है, यहां तक कि हमें विकलांग भी कर सकता है। तब हमारी आत्मा एक नए जोश के साथ उठ खड़ी होती है और कर्म फिर से एक बार तबाही से आनंदयुक्त रचनात्मकता की ओर बढ़ता है।”

बैंड के नेतृत्वकर्ता व असम के त्रिदिब चौधरी (39) ने कहा, “सभी की तरह हम भी जिंदगी में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन हमने उसका सामना करना सीख लिया है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)