चंद्रशेखर रावण ने मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के लिए गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा है। रावण ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा गृहमंत्री की विफलता है और उन्हें इसके लिए इस्तीफा देना चाहिए। चंद्रशेखर रावण ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अपने किसी कार्यकर्ता की भूमिका से इनकार किया है। चंद्रशेखर शुक्रवार को दिल्ली में मौजूद थे। उन्होंने यहां अपना पक्ष रखने के लिए एक प्रेसवार्ता बुलाई थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

भीम आर्मी के मुखिया ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के लिए भाजपा के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है।


उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का नाम आने के बाद चंद्रशेखर रावण ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।

प्रेस वार्ता रद्द होने के बाद भी जब पत्रकारों ने रावण से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “हमारा कोई भी साथी किसी प्रकार की हिंसा में शामिल नहीं था। इतना ही नहीं भीम आर्मी के लोग हिंसा के दौरान घटनास्थल पर मौजूद तक नहीं थे।”

दिल्ली में मौजूद चंद्रशेखर रावण ने कहा, “जामा मस्जिद जाकर देश के संविधान की प्रस्तावना पढ़ने पर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। बिना किसी अपराध के 14 दिन मुझे जेल में रहना पड़ा, लेकिन अब भड़काऊ भाषण दे रहे भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।”


उन्होंने कपिल मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने और इनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

रावण ने कहा, “जैसे मुझ पर लगे आरोपों के बाद मुझे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, इसी तरह भाजपा के नेताओं को भी जेल भेजा जाना चाहिए।”

चंद्रशेखर रावण के मुताबिक उनकी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में गुरु रविदास के मंदिरों के माध्यम से हिंसाग्रस्त लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था शुरू करवाई है। इसके साथ ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता हिंसाग्रस्त इलाकों में अन्य राहत सामग्री भी पहुंचाएंगे।

चंद्रशेखर रावण ने कहा, “यह हमारा देश है, यह हमारी दिल्ली है, हम इसे बचाएंगे हम इसे बचा कर रखेंगे। हम मुश्किल वक्त में लोगों के साथ खड़े हैं और जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही हम लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे अपना भाईचारा और आपसी एकता बनाकर रखें।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)