रेलवे में टिकट बुक कराते समय चुनें यह ऑप्शन, वेटिंग टिकट हो सकती है कंफर्म

  • Follow Newsd Hindi On  
12 मई से शुरू हो सकती हैं पैसेंजर ट्रेनें, कल शाम से ले सकेंगे रिजर्वेशन टिकट

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एक ऐसो सुविधा देता है, जिसमें वेटिंग की टिकट भी एक क्लास ऊपर में कंफर्म हो सकती है। जी हां, IRCTC के ऐप से टिकट बुक करने पर यात्रियों को यह सुविधा मिलती है, जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

दरअसल, IRCTC के ऐप पर टिकट बुक करते समय ‘ऑटो क्लास अपग्रेडेशन’ (Auto Class Upgradation) का ऑप्शन आता है। इस ऑप्शन को चुनने पर आपकी वेटिंग की टिकट भी एक क्लास ऊपर में कंफर्म हो सकती है। इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए यात्रियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता।


अधिकतर लोग पूरी जानकारी न होने के कारण कई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसा ही रेलवे की सुविधाओं में होता है। यात्री टिकट बुक करते हैं और टिकट वेटिंग में रह जाती है, जिसके चलते यात्री परेशान होकर टिकट कैंसिल करवा देते हैं। वहीं टिकट बुक करवाते समय ऑटो क्लास का विकल्प लेने से यात्रियों को इस तरह की परेशानी नहीं आती है। इस सुविधा को रेलवे में वेटिंग टिकट को कम करने के लिए उपलब्ध कराया गया है।

कैसे चुनें ‘ऑटो क्लास अपग्रेडेशन’ का ऑप्शन?

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि यात्री IRCTC की ऐप पर जाकर टिकट बुक कराएं। ऐप से टिकट बुक कराते समय, जब स्टेशन का नाम भरने के बाद क्लास भरते हैं, तो वहां पर ‘ऑटो क्लास अपग्रेडेशन’ का ऑप्शन होगा। यात्रियों को बीएस उस ऑप्शन को चुनना है। इस सुविधा में काम ऑटोमेटिक होता है और क्लास अपग्रेड हो जाती है।

अगर आपको इसे समझने में किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है, तो आप इसे एक उदहारण से समझ सकते हैं। मान लें कि आपने सेकेंड क्लास (Second Class) में वेटिंग की टिकट ली लेकिन आखिरी समय तक टिकट कंफर्म नहीं हुई तो इस स्थिति में थर्ड एसी (Third AC) में सीट खाली होने पर टिकट अपने-आप ही कंफर्म हो जाएगी। और जैसा कि पहले बताया इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)