चोटिल भुवनेश्वर नहीं कर सकेंगे अपने कोटे का ओवर पूरा (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 मैनचेस्टर, 16 जून (आईएएनएस)| भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो कर पाकिस्तान के साथ यहां जारी विश्व कप मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर चले गए हैं और उनका इस मुकाबले के दौरान अब लौटना सम्भव नहीं है।

 भुवनेश्वर भारतीय पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद करने के दौरान हैमस्ट्रींग की समस्या के कारण बाहर जाने को मजबूर हुए। उनका ओवर विजय शंकर ने पूरा किया।


पहला विश्व कप खेल रहे शंकर ने अपनी पहली ही गेंद पर इमाम उल हसन को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इमाम सात रन बनाकर 13 के कुल योग पर पवेलिटन लौटे। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 336 रन बनाए हैं।

बाद में क्रिकइंफो ने खुलासा किया कि भुवनेश्वर अपने कोटे का बचा हुआ ओवर पूरा करने के लिए मैदान में नहीं लौट सकेंगे क्योंकि उनकी हैमस्ट्रींग की समस्या खत्म नहीं हुई है।


भुवी के जाने से भारत को नुकसान हो सकता है क्योंकि अब भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को उपयोग में लाना होगा।

भुवी ने इस मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने 2.4 ओवर में सिर्फ आठ रन दिए थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)