चोटिल हुए बोका जूनियर्स के मिडफील्डर गागो

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में में बोका जूनियर्स को दो बड़े नुकसान हुए हैं। पहला नुकसान उसे खिताब गंवाने पर हुआ और दूसरा नुकसान उसे अपने मिडफील्डर फर्नादो गागो के चोटिल होने से हुआ है।

क्लब के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।


मेड्रिड के सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण में खेले गए मैच में रिवर प्लेट ने बोका जूनियर्स को 3-1 से मात दी।

दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ था। ऐसे में रिवर प्लेट ने दोनों चरणों के औसतन परिणाम के तहत बोका जूनियर्स को 5-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

इस मैच के दौरान गागो चोटिल हो गए। वह 116वें मिनट में गलत तरीके से मैदान पर गिर पड़े।


अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गागो का करियर चोटों से घिरा हुआ है। 2015 में चोट के कारण वह लगभग पूरे सालभर फुटबाल मैदान से बाहर रहे थे।

इस साल करीब सात माह तक मैदान से बाहर रहने के बाद मई में 32 वर्षीय खिलाड़ी गागो ने मैदान पर वापसी की।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)