चरमपंथी बांग्लादेश को अस्थिर करने की साजिश रच रहे : मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के सूचना मंत्री मुराद हसन ने सोमवार को कहा कि चरमपंथी आतंकवादी संगठन मूर्तियां हटाने के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेश को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं।

हसन ने कहा, जब देश प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और बांग्लादेश के विकास को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है, तो धर्म की आड़ में कुछ व्यापारी और चरमपंथी समूह अराजकता का सहारा ले रहे हैं। देश के लोगों को उनके बुरे डिजाइन को नाकाम करना होगा।


मंत्री ने ढाका में नेशनल प्रेस क्लब के वीआईपी लाउंज में द ग्रेट विक्ट्री डे 2020 एंड ऑनगोइंग पॉलिटिक्स पर एक चर्चा बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

15 अगस्त, 1975 को राष्ट्र के जनक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या के बारे में बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि घिनौनी घटना में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र आयोग के गठन के लिए निवेदन किया जाना चाहिए।

उन्होंने सभी से बंगबंधु के आदर्शो और 1971 के मुक्ति संग्राम की भावना को बरकरार रखते हुए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)