चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थाओं को खोलेगा पाकिस्तान

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 4 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को कहा कि वह 18 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थानों को खोलने जा रहा है।

यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संघीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने कहा कि पहले चरण में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल 18 जनवरी से खोले जाएंगे।


दूसरे चरण में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल खुलेंगे। इसके लिए 1 फरवरी की तारीख तय की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों को 1 फरवरी से खोल दिया जाएगा।

कोरोना महामारी के कारण पाकिस्तान में सभी तरह के शिक्षण संस्थानों को मार्च 2020 में बंद कर दिया था और वे 15 सितम्बर तक बंद रहे थे।


कोरोना की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर शिक्षण संस्थानों को 26 नवम्बर को बंद कर दिया गया और अब ढाई महीने के बाद उन्हें फिर से खोलने की घोषणा की गई है।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)