चटगांव वनडे : बांग्लादेश को अजेय बढ़त

  • Follow Newsd Hindi On  

चटगांव, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (45/3) के बाद इमरूल कायेस (90) और लिटन दास (83) के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मेजबान बांग्लादेश ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 246 रन पर रोक दिया। मेहमान टीम के लिए ब्रैंडन टेलर ने 75, सिकंदर रजा ने 49 और सीन विलियम्स ने 47 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश के लिए सैफुद्दीन के अलावा कप्तान मशर्रफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, मेहदी हसन और महमुदुल्लाह को एक-एक विकेट मिला।


जिम्बाब्वे से मिले 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को दास और कायेस ने पहले विकेट के लिए 23.6 ओवर में 148 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी। दास ने 77 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का जबकि कायेस ने 111 गेंदों पर सात चौके लगाए।

मुशफिकुर रहीम (नाबाद 40) और मोहम्मद मिथुन (नाबाद 24) ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की अविजित साझेदारी कर बांग्लादेश को 44.1 ओवर में सात विकेटों से जीत दिला दी।

जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 43 रन देकर तीनों खिलाड़ियों को आउट किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)