चुनाव आयोग की टीम पहुंची शाहीनबाग

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन काफी लम्बे वक्त से चल रहा है और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में केवल दो दिन ही बचे हुए हैं। ऐसे में विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और चुनाव आयोग दोनों की जिम्मेदारी है कि वे शाहीनबाग की सुरक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान हो सके। इसी क्रम में बुधवार को दिल्ली चुनाव आयोग की टीम ने शाहीनबाग इलाके में आकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और स्थानीयों लोगों से बातचीत की।

इस मौके पर पर विशेष पर्यवेक्षक एम.के. दास ने कहा, “हम शाहीनबाग में एक पोलिंग बूथ पर गए थे, हमने यहां की स्थिति का जायजा लिया है और लोगों से अपील भी की है कि आप आएं और चुनाव में वोटिंग का हिस्सा बनें, ये आपका अधिकार है। लोगों ने हमें आश्वस्त किया है वे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करेंगें।”


दास ने कहा, “सुरक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण मामला है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रहे। हम यहां आए और हमने देखा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। हम आशा करते हैं कि इलाके में शांति बनी रहे और अच्छे से चुनाव हो।

बता दें कि 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन चल रहा है, जिसके कारण तनाव की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग जानना चाहता थी कि यहां इस परिस्थति में चुनाव हो सकता है या नहीं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)