लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग सुबह 5 बजे मतदान कराने पर करे विचार- SC

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग सुबह 5 बजे मतदान कराने पर करे विचार- SC

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को चुनाव आयोग से एक याचिका पर विचार करने के लिए कहा, जिसमें रमजान के महीने को देखते हुए मतदान सुबह सात बजे की अपेक्षा सुबह पांच बजे शुरू करने की मांग की गई है।

रमजान आम चुनावों के बाकी चरणों के साथ ही पड़ रहा है।


इस बार के लोकसभा चुनाव के कुछ चरण रमजान के दौरान पड़ रहे हैं। जिसके चलते सवाल उठाये जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने पर कुछ लोगो ने सवाल उठाये थे कि रमजान में रोजे के दौरान मुस्लिम लोग कैसे वोट डालने जायेंगे। चुनाव आयोग को रमजान के दौरान चुनाव नहीं रखने चाहिए थे। इसके जवाब में कहा गया कि जब मुस्लिम भाई लोग रोजे के दौरान सब काम करते हैं तो वोट क्यों नहीं डाल सकते।

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है। पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल को डाले गए, जबकि 19 मई को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

अब सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को सुबह 5 बजे मतदान शुरू कराने पर विचार करने को कहा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)