चुनाव के दूसरे चरण में 44 सांसद हैं प्रत्याशी, 4 सदन में चुप रहे थे

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों में 44 मौजूदा सांसद हैं। इनमें से चार ऐसे हैं, जिन्होंने संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा। चुप रहनेवाले सांसदों में जनता दल (सेकुलर) के एच.डी. देवगौड़ा भी शामिल हैं।

 आम चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत गुरुवार को 12 राज्यों की कुल 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।


देवगौड़ा के अलावा, उत्तर प्रदेश के नगीना से चुने गए भाजपा के यशवंत सिंह, कर्नाटक के कोलार से चुने गए के.एच. मुनियप्पा, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से चुने गए तृणमूल कांग्रेस के बिजॉय चंद्र बर्मन ने सदन में एक भी प्रश्न नहीं पूछा।

पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की ओर से साझा किए गए डाटा के अनुसार, “चारों ने कोई निजी सदस्य विधेयक भी पेश नहीं किया।”

दूसरी तरफ इन 44 सांसदों में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने वालों में शिवसेना के आनंदराव अदसुल हैं। अदसुल ने 1 जून 2014 से 13 फरवरी 2019 तक 1,062 प्रश्न पूछे।


प्रश्न पूछने के लिहाज से इस सूची में दूसरे स्थान पर कांग्रेस के सांसद अशोक शंकरराव चौहान हैं। इन्होंने इस दौरान 906 प्रश्न पूछे।

डाटा के अनुसार, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के जे. जयवर्धन ने सदन में 816 प्रश्न पूछे। वह तमिलनाडु में चेन्नई दक्षिण के सांसद हैं।

असम के स्वायत्त जिले से चुने गए कांग्रेस के बीरेन सिंह एंगती ने सदन में केवल एक प्रश्न ही पूछा।

44 सांसदों में, चार कैबिनेट मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा, जितेंद्र सिंह, जुअल ओरम, पी. राधाकृष्णन भी शामिल हैं।

दूसरे चरण के अंतर्गत असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 97 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)