चुन्नी दा एक प्ररेणादायी कप्तान थे : दिलीप दोषी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी ने कहा है कि सुबीमल चुन्नी गोस्वामी एक प्ररेणादायी कप्तान थे। चुन्नी ने भारतीय फुटबाल टीम की कप्तानी भी की थी और वह बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेले थे।

दोषी ने कहा है कि चुन्नी टीम में फिटनेस को लेकर जागरूकता लेकर आए थे।


गोस्वामी ने 1962 एशियाई खेलों में भारतीय फुटबाल टीम की कप्तानी की थी। साथ ही बंगाल रणजी टीम को अपनी कप्तानी में 1971-72 के सीजन में फाइनल में पहुंचाया था।

दोषी ने कहा, “फुटबाल बैकग्राउंड से आने वाले चुन्नी दा काफी फिट थे। हालंकि हालिया दौर में चीजें बदली हैं। उन दिनों में फुटबालर आमतौर पर क्रिकेटरों से ज्यादा फिट हुआ करते थे। इसी कारण चुन्नी दा क्रिकेट टीम में फिटनेस की अहमियत लेकर आए।”

गोस्वामी ने बंगाल के लिए 40 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं जिसमें 1592 रन और 47 विकेट लिए हैं।


उन्होंने कहा, “वह जानते थे कि वह किस बैकग्राउंड से आते हैं- फुटबाल। चुन्नी दा क्रिकेट में हमेशा काफी प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन जो चीज उन्हें सबसे अलग बनाती थी वो थी उनकी प्रतिद्वंद्विता।”

बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ने कहा, “वह हमेशा अपने विकेट की अहमियत समझते थे और मुश्किल से मुश्किल घड़ी लड़ते रहते थे।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)