लखनऊ: च्यूइंगम चबाने से मना करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

  • Follow Newsd Hindi On  
लखनऊ: च्यूइंगम चबाने से मना करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

लखनऊ में सिविल कोर्ट परिसर के अंदर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर वकील के सामने अपनी पत्नी को तीन तलाक इसलिए दे दिया, क्योंकि महिला ने उससे एक च्यूइंगम लेने से मना कर दिया था। यह घटना सोमवार की है। अमराई गांव निवासी सिम्मी (30) अपने पति सैयद राशिद के साथ ससुराल वालों के खिलाफ पहले से दर्ज दहेज उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए लखनऊ सिविल कोर्ट गई थी।

महिला अपने वकील से बात कर रही थी, इसी दौरान उसके पति ने उसे एक च्यूइंगम दिया, जिसे लेने से महिला ने मना कर दिया।


इस बात पर बौखलाए राशिद ने अपनी पत्नी को वकील की उपस्थिति में तीन बार तलाक कह कर तलाक दे दिया।

इंदिरा नगर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ), एस.बी. पांडेय ने कहा कि सिम्मी की शादी 2004 में राशिद से हुई थी। उसने पहले ही अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।

पांडेय ने कहा कि राशिद के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



UP: दहेज को लेकर दिया 3 तलाक, पुलिस से शिकायत करने पर पत्‍नी को जिंदा जलाकर मार डाला

कानून बनने के बाद उप्र में तीन तलाक के मामलों में हुई वृद्धि

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)