CID ने अर्णब गोस्वामी को हिरासत में लिया, रिपब्लिक टीवी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
CID detains Republic TV editor Arnab Goswami

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी के खिलाफ 2018 के एक केस के सिलसिले में कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है। अर्णब गोस्वामी (अर्नब गोस्वामी) को महाराष्ट्र सीआईडी ने 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की मौत की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया है।

अर्णब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनसे मारपीट भी की। उन्होंने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरे बेटे को मारा। घरवालों से मिलने नहीं दिया। उनसे भी मारपीट की। रिपब्लिक टीवी ने अर्णब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए जिसमें पुलिस और उनके बीच झड़प होती दिख रही है। इसके बाद अर्नब को मुंबई पुलिस अपने साथ वैन में ले गई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)