ICSE result 2020: CISCE के 10वीं के नतीजे थोड़ी देर में होंगे जारी, cisce.org पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
JNVST Navodaya Vidyalaya Result 2020: नवोदय विद्यालय क्लास 6 का एंट्रेंस रिजल्ट जारी, यहाँ देखें

CISCE ISCE result 2020: काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं यानी आईसीएसई (ICSE 10th result 2020) के परिणाम जारी करेगा। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट की घोषणा करेगा। साथ ही इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें कि आईसीएसई बोर्ड ने पिछले हफ्ते कोविड-19 के कारण कई परीक्षाएं रद्द होने के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन योजना की घोषणा की थी। योजना के तहत, जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उनके अंकों का निर्धारण उस विषय में तीन बेहतर प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर आकलन होगा। साथ ही आंतरिक आकलन (इंटरनल एसेसमेंट) और प्रोजेक्ट वर्क को भी इसमें शामिल किया जाएगा।


काउंसिल मे रिचेंकिंग के लिए अप्लाई करने के लिए प्रावधान ऑनलाइन वेबसाइट पर ही दिया गया है। रिचेंकिंग उन परीक्षाओं की होगी जो लिखित में आयोजित हुईं थी। इनके लिए स्टूडेंट्स को 1000 रुपए प्रति पेपर फीस देनी होगी। इसके अलावा करियर पोर्टल पर स्कूल के हेड भी रिचेंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिचेंकिंग ऑनलाइन मॉड्यूल रिजल्ट जारी होने के 7 दिन तक ही खुला रहेगा।

ICSE Board 10th result 2020: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

  • cisce.org
  • results.cisce.org

ICSE result 2020: कैसे देखें रिजल्ट

> सीआईएससीई (CISCE) की वेबसाइट पर जाएं।
> अपने क्लास ISCE 2020 result कोसेलेक्ट करें। उसके रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
> नया पेज खुलेगा। यहां स्टूडेंट्स अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें।
> रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।

SMS से कैसे पाएं ICSE result 2020

अगर वेबसाइट से रिजल्ट देखने में दिक्कत आए तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अपनी ICSE के साथ यूनीक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें।


10वीं (ICSE) रिजल्ट के लिए टाइप करें –

ICSE xxxxxxx

(*यहां xxxxxxx की जगह आपको अपनी यूनीक आईडी लिखनी है।)


ICSE/ISC result 2020 : घर बैठे मिलेगी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट, जानें किस तरह करें अप्लाई

ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: आज 3 बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)