नागरिकता कानून पर मचे बवाल पर चिराग बोले- CAA और NRC को लेकर फैले भ्रम को दूर करने में सरकार विफल

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: चिराग के लिए आसान नहीं है राजग से अलग राह

देशभर में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने इस एक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा है कि नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर फैले भ्रम को सरकार दूर करने में विफल रही है।

पासवान ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “देश के हालात पर कल पार्टी ने चर्चा की और इसकी जानकारी गृह विभाग को भी दी गयी है। जिस तरह का CAB और NRC को जोड़ कर प्रदर्शन देश में हो रहा है उससे साफ़ है कि देश के अहम वर्ग में फैले भ्रम को सरकार दूर करने में विफल रही है।”



एक अन्य ट्वीट में चिराग ने लिखा, “लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने के बाद भी देश में इस बिल को लेकर असंतोष बरक़रार है। ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ना हो, इसलिए लोक जनशक्ति पार्टी ने इस विधेयक को सदन में लाने से पहले सहयोगियों से विस्तृत चर्चा करने का आग्रह सरकार से किया था।” इस ट्वीट के साथ एलजेपी अध्यक्ष ने अमित शाह को लिखी एक चिट्ठी भी शेयर किया है।

गौरतलब है कि चिराग पासवान की एलजेपी, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। पार्टी ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में मतदान किया था।


एनआरसी में किसी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी : जावड़ेकर

देश भर में मचे बवाल के चलते बैकफुट पर मोदी सरकार, CAA के ड्राफ्ट में बदलाव पर MHA कर रहा विचार

बिहार बंद पर तेजस्वी ने नीतीश को चेताया- चालाकी दिखाई तो अंजाम बुरा होगा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)