नागरिकता बिल पर बदले शिवसेना के सुर, उद्धव बोले- जब तक सवालों के जवाब नहीं मिलते, तब तक समर्थन नहीं देंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: फडणवीस के आदेश पर उद्धव सरकार का ब्रेक, कहा- राज्य में नहीं बनने देंगे डिटेंशन सेंटर

लोकसभा में समर्थन देने के बाद शिवसेना नागरिकता संशोधन बिल पर मोदी सरकार को झटका देने की तैयारी में है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि जब तक चीजें साफ नहीं हो जाती वो आगे इस बिल पर केंद्र सरकार का समर्थन नहीं करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘जो कोई असहमत होता है, वह देशद्रोही होता है, यह (बीजेपी) उनका भ्रम है। यह एक भ्रम है कि केवल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को देश की परवाह है। हमने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सुझाव दिया है। हम चाहते हैं कि इसे राज्यसभा में गंभीर से लिया जाए। ये शरणार्थी कहां रहेंगे? किस राज्य में रहेंगे? पहले ये सब स्पष्ट किया जाना चाहिए।’

CAB पर अमेरिकी आयोग नाराज, कहा- संसद से पास हुआ तो अमित शाह पर लगे प्रतिबंध

पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘जब तक नागरिकता बिल पर चीजें साफ नहीं हो जातीं तब हम समर्थन नहीं करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की, जो मैंने सुना है। हालांकि उन्होंने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया। जब तक हमें अपने सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, तब तक हम उन्हें राज्यसभा में समर्थन नहीं देंगे।’



गौरतलब है कि मंगलवार सुबह ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी संकेत दे दिया था कि उनकी पार्टी राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन नहीं करेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लोकसभा में बिल का समर्थन करने के बावजूद भी राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर हम अलग विचार कर सकते हैं। आपको बता दें कि राज्यसभा में शिवसेना के तीन सांसद हैं।


‘सामना’ में शिवसेना ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- प्याज सुंघाकर होश में लाया जाता है, अब वह भी संभव नहीं

नागरिकता संशोधन बिल पर नीतीश कुमार की पार्टी में फूट, पीके के बाद कई JDU नेताओं ने उठाई आवाज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)