CLAT 2019 Result : आज शाम 6:30 बजे आएगा क्लैट रिजल्ट, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
CLAT 2019 Result : आज शाम 6:30 बजे आएगा क्लैट रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CLAT 2019 Result: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा द्वारा आज 14 जून को CLAT 2019 का रिजल्‍ट जारी क‍िया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, CLAT 2019 का रिजल्‍ट शाम 6:30 बजे के बाद ऑफिशियल वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने क्‍लैट की परीक्षा दी है वो आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in और clat.ac.in पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा ने इससे पहले 6 और 9 जून, 2019 को आंसर की जारी की थी।

26 मई को हुई थी परीक्षा


इससे पहले क्लैट की परीक्षा देशभर में 26 मई 2019 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में जिन छात्रों को सफलता मिलेगी उन्‍हें 21 नैशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) में दाखिला का मौका मिलेगा।

CLAT 2019 results: कैसे करें चेक

  • क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध CLAT Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या और प्रवेश कार्ड विवरण जैसे प्रवेश क्रेडेंशियल दर्ज करें और प्रवेश पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी का प्रिंट आउट रखें।

CLAT के बारे में


CLAT एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है जो 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) द्वारा अपने यूजी और पीजी डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस साल परीक्षा की प्रक्रिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ओडिशा द्वारा आयोजित की जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)