आज से इन शहरों में बढ़ गए हैं सीएनजी के दाम, जानें अपने यहां का भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
CNG prices have increased in these cities from today know your price here

दिल्ली NCR में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। ये बढ़ोतरी दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद के साथ करनाल, कैथल में भी की गई है। दिल्ली एनसीआर में अब सीएनजी का दाम 44.23 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यह 50.08 रुपए प्रति किलो हो गया है। ये कीमतें आज सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं।

हालांकि यूपी के मुजफ्फरनगर और कानपुर जिले में कीमतें स्थिर हैं। मुजफ्फरनगर में दाम अब 58.25 रुपए और कानपुर में 61.50 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहेगा। हरियाणा के करनाल में बुधवार सुबह से सीएनजी का दाम 43 पैसे प्रति किलो बढ़कर 52.28 रुपए पहुंच गया जो कि पहले 51.85 रुपए था। कैथल में भी यह 52.28 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।


जून से अबतक दिल्ली NCR में CNG कीमतों में करीब 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। इससे पहले दिल्ली NCR में पिछले महीने 10 जुलाई को भी सीएनजी कीमतों में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़त की गई थी। 2 जून को भी कीमतों में 1 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया था। अप्रैल के महीने में सीएनजी कीमतों में 3.2 रुपये प्रति किलो की कटौती भी की गई थी।

नई रोजाना प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न की वजह से रोज सुबह 6 बजे सीएनजी की कीमतें अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों के हिसाब से बदलते रहते हैं। आपके शहर में सीएनजी की कीमत क्या है यह इसपर निर्भर करता है कि आपके शहर में सीएनजी कौन सी कंपनी ( एचपी, बीपीसीएल, शेल) सप्लाई करती है, इसलिए आपको अलग-अलग शहरों में सीएनजी के अलग-अलग दाम देखने को मिल सकते है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)