अमीश देवगन ने सूफी संत मोइनउद्दीन चिश्ती को लेकर दिया विवादित बयान, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  
Amish Devgan gave controversial statement about Sufi Saint Moinuddin Chishti

सोशल मीडिया पर हमेशा अपने टीवी डिबेट शो की वजह से चर्चा में रहने वाले एंकर अमीश देवगन (Amish Devgan) ने प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।

अमीश ने ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती को लुटेरा करार दिया। एक कार्यक्रम के दौरान अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती लुटेरा कहा।


धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला। इस दौरान उन्होने अपने इस वाक्य को बार-बार दोहराया। अमीश देवगन के इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।

राजस्थान के अजमेर स्थित दरगाह हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी जिन्हे ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती एक महान सूफी संत रहे हैं।

जो कि गरीबो के मसीहा थे। वो खुद भूखे रहकर दूसरो को खाना खिलाते थे। जो दीन दुखियो के दुखो को दूर करते थे। जो पाप को पुण्य में बदल देते थे। वो अल्लाह के सच्चे बंदे थे।

जिनके मानने वालो में सिर्फ इस्लाम धर्म के लोग ही नही हिन्दू सिख आदि अन्य सभी धर्मो के लोग मानते है। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर देश विदेश की बड़ी बड़ी हस्तियां जियारत करने पहुंचती है।

देश के प्रधानमंत्री वहां हर साल उर्स के मौके पर चादर भेजते है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि अमीश ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।

जिसके बाद अमीश देवगन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है,  डिबेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मुस्लिम समुदाय में इसको लेकर काफी रोष व्याप्त है।

इस बात का दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में अमीश देवगन ने कथित तौर पर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को एक विदेशी हमलावर कहकर संबोधित किया और भारत में धर्मांतरण का आरोप लगाया।

वायरल हो रहे वीडियो में अमीश देवगन एक पैनलिस्ट को कहता है कि तेरा चिस्ती आया और उसके बाद धर्म बदला फिर आगे कहता है लुटेरा चिश्ती आया और धर्म बदला।

इस वीडियो में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बारे में एक नेशनल टीवी पर अभद्र टिप्पणी कर अमीश देवगन ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसलिए कई लोगों ने अमीश के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि मांग की है।

हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख बाद में, अमीश ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि ” मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं।

मैंने जो भी कहा यह सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों के लिए दुख की बात हो सकती है, जिन्हें मैं सम्मान देता हूं। मैंने पहले उनकी दरगाह पर आशीर्वाद मांगा है। मुझे अपनी इस त्रुटि पर खेद है ”

https://newsd.in/complaint-filed-against-news18-anchor-amish-devgan-for-defaming-sufi-saint-khwaja-moinuddin-chishti/

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)