मुजफ्फरपुर: कोरोना की दवा लॉन्च करने पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ केस, देश को ठगने का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना की दवा 'कोरोनिल' के दावे पर पतंजलि का 'पलटासन', बालकृष्ण बोले- हमने वायरस के इलाज की दवा नहीं बनाई

कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा करने वाले बाबा रामदेव (Baba Ramdev) विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज कराया गया है। योगगुरु रामदेव ने मंगलवार को कोरोना वायरस के इलाज का दावा का करते हुए कोरोनिल दवा लॉन्च की थी। बाबा रामदेव के इस दावेको ठगी करार देते हुए बुधवार को मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर निवासी तमन्ना हाशमी ने ठगी-धोखाधड़ी का आरोप लगाकर रामदेव ने सीजेएम कोर्ट मे परिवाद दायर कराया है। इसमें उन्होंने पतंजलि (Patanjali) विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान के संयोजक स्वामी रामदेव, पतंजलि संस्था के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण (Acharya balkrishna) को भी आरोपित बनाया है। सीजेएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 30 जून की तारीख तय की है।


तमन्ना हाशमी ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना वायरस बीमारी के इलाज के लिए एक दवा ‘कोरोनिल’ टेबलेट बनाने का दावा किया है। इसमें भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने इनकी दवा के प्रचार पर रोक लगाते हुए उनकी दवाई पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। आरोपितों ने आयुष मंत्रालय को बिना जानकारी दिये इस दवा को बनाया है।

जानें कौन हैं डॉ. बलवीर सिंह तोमर, जिन्होंने पतंजलि के साथ मिलकर बनाई कोरोना की दवा

शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि आरोपितों ने ‘कोरोनिल’ दवा को बनाकर आयुष मंत्रालय के साथ-साथ देश को ठगने का काम किया है। ऐसा करके आरोपित ने भ्रामक, घातक और नुकसानदेह कदम उठाया है। इससे देश के लाखों लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

बता दें कि कोरोना वायरस के किसी भी वैकल्पिक इलाज को लेकर कोई वैज्ञानिक प्रमाण अभी तक नहीं मिला है। दुनिया के कई देशों में टीकों का परीक्षण किया जा रहा है, लेकिन अभी कोई पुख्ता सफलता नहीं मिल पाई है।



कोरोना की दवा बनाकर मुसीबत में घिरे बाबा रामदेव, पतंजलि को जारी किया जाएगा नोटिस

योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल की लॉन्च, 3 दिन में मरीज के ठीक होने का किया दावा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)