कांग्रेस नेता अजय माकन का बड़ा ऐलान- सत्ता में आए तो दिल्ली में CAA और NRC नहीं होगा लागू

  • Follow Newsd Hindi On  
कांग्रेस नेता अजय माकन का बड़ा ऐलान- सत्ता में आए तो दिल्ली में CAA और NRC नहीं होगा लागू

दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होना बाकी है। लेकिन चुनाव के लिए हर राजनीति दल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जहां बीजेपी सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को घेर रही है। वहीं कांग्रेस ने ऐलान किया है अगर वह सत्ता में आए तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को दिल्ली में लागू नहीं होने देंगे। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

अजय माकन ने कहा है कि अगर वो दिल्ली विधानसभा जीतकर सत्ता में आती है तो दिल्ली में एनसीरसी और एनपीआर को (वर्तमान स्वरूप में) लागू नहीं करेगी। एनपीआर 2010 और 2020 में बहुत फ़र्क़ है। लोगों का मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये सब लाया जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह सीएए और एनआरसी को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाएँ।


वहीं दिल्ली में रविवार को पार्टी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी प्रधानमंत्री जी सीएए को लेकर आएं। सीएए को कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा ने पारित किया और केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने विशेषकर जनता का गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है। सोनिया जी, राहुल जी, केजरीवाल जी आंख खोलकर देख लो परसों ही ननकाना साहिब पवित्र स्थान पर हमला करके सिख भाइयों का आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है।

आपको बता दें कि दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सत्तर में से 67 सीटें जीतीं थीं। आप की आंधी में विरोधियों के पैर उखड़ गये थे। भाजपा सिर्फ तीन सीट ही जीत पाई थी जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। पिछले चुनाव में आप को 54 प्रतिशत मत मिले थे। आप को मिले जबर्दस्त समर्थन के बावजूद भाजपा 33 प्रतिशत वोट हासिल करने में सफल रही थी। इस इस चुनाव में कांग्रेस को सबसे अधिक नुकसान हुआ था। उसे करीब नौ प्रतिशत वोट हासिल हुये थे।


शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, दिल्ली सीएम ने किया पलटवार- गृह मंत्री ने गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा

CAA को लेकर राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला- कानून नहीं पढ़ा तो इटालियन में अनुवाद कर भेज सकता हूं


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)