Bihar Polls 2020: कांग्रेस ने 24 उम्मीदवारों को बांटा टिकट, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और शरद यादव की बेटी का नाम भी शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: कांग्रेस ने 49 उम्मीदवारों के साथ जारी की दूसरी लिस्ट, उपचुनाव के उम्मीदवार की भी घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पार्टियों की ओर से टिकट बांटने की प्रक्रिया अभी तक जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने गुरुवार को दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों को टिकट बांटा है। टिकट पाने वालों में वरिष्ठ राजनेता शरद यादव की बेटी और अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे का नाम भी शामिल है।

कांग्रेस ने शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी को मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा सीट से पार्टी का टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा को बांकीपुर से उम्मीदवार बनाया है।


बता दें कि कांग्रेस ने दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की ओर से बुधवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में सूची पर मुहर लग गई। इसी के साथ देर रात से दूसरे चरण के उम्मीदवारों को टिकट देने का काम भी शुरू हो गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस को दूसरे चरण के लिए 25 और तीसरे चरण के लिए 24 सीटें मिली हैं। वहीं, पहले चरण में कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं।

तीसरे चरण में मुजफ्फरपुर से बिजेन्द्र चौधरी और दूसरे चरण में कुचायकोट से बाहुबली काली पांडेय को टिकट मिला है। श्री पांडेय की भी बुधवार को दोबारा पार्टी में वापसी हो गई। दूसरे चरण के सीटिंग विधायकों को एक बार फिर से पार्टी ने टिकट दे दिया है। रोसड़ा के विधायक डॉ. अशोक राम कुशेश्वरस्थान, बेगूसराय से अमिता भूषण, भागलपुर से अजित शर्मा और बेतिया से मदन मोहन तिवारी के नाम पर पहले ही मुहर लगी हुई थीपूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे को महाराजगंज से उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने दूसरे चरण में लालगंज से निखिल कुमार के करीबी राकेश कुमार ऊर्फ पप्पू सिंह और राजापाकर से प्रतिमा सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। जानकारी के अनुसार वैशाली से वीणा शाही का नाम अंतिम समय में कट गया और वहां से ई. संजीव सिंह के नाम पर मुहर लगी है। इसके अलावा नालंदा से गुंजन पटेल, बेलदौर से चंदन यादव, खगड़िया से छत्रपति यादव, पारू से अनुनय कुमार सिंह और हरनौत से रवि गोल्डन के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है।


इनको मिला कांग्रेस का टिकट

1- मुजफ्फरपुर से बिजेन्द्र चौधरी
2- बिहारीगंज से सुभाषिनी
3- बांकीपुर से लव सिन्हा
4- कुचायकोट से काली पांडेय
5- बेगूसराय से अमिता भूषण,
6- भागलपुर से अजित शर्मा
7- बेतिया से मदन मोहन तिवारी
8- महाराजगंज से विजय शंकर दुबे
9- लालगंज से राकेश कुमार ऊर्फ पप्पू सिंह
10- राजापाकर से प्रतिमा सिंह
11- वैशाली से ई. संजीव सिंह
12- नालंदा से गुंजन पटेल,
13- बेलदौर से चंदन यादव,
14- खगड़िया से छत्रपति यादव,
15- पारू से अनुनय कुमार सिंह
16- हरनौत से रवि गोल्डन
17- कुशेश्वरस्थान से डॉ. अशोक राम

हालांकि कांग्रेस ने अभी तक लिस्ट जारी नहीं की है। आज देर शाम तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)