धारा 370 पर बंटी कांग्रेस, मोदी सरकार के फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया समर्थन, कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
धारा 370 पर बंटी कांग्रेस, मोदी सरकार के फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया समर्थन, कही ये बात

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर कांग्रेस (Congress) में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। संसद में कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस कदम का विरोध किया है, लेकिन पार्टी के भीतर ही इसको लेकर एक राय नहीं है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस मामले में खुलेआम मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं। मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) और जनार्दन द्विवेदी (Janardan Dwivedi) के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी धारा 370 (Article 370) के प्रावधानों को हटाये जाने का स्वागत किया है।

धारा 370 हटने पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- देश लोगों से बना है, जमीन के टुकड़ों से नहीं

पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भारतीय गणराज्य में पूरी तरह शामिल किये जाने के कदम का मैं समर्थन करता हूँ। अगर सांवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया होता तो और भी बेहतर होता। फिर इस पर कोई सवाल नहीं उठता। खैर, यह हमारे राष्ट्रहित में है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।”


इससे पहले आज यूपी के रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Congress MLA Aditi Singh) ने अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन किया था। अदिति सिंह (Aditi Singh) ने कहा, ‘राज्यसभा में पेश किए गए अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव का मैं समर्थन करती हूं। इससे जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) की सुरक्षा व्यवस्था में फर्क पड़ेगा। जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी राज्यों की तरह ट्रीट किए जाने से यह राज्य मुख्यधारा में आएगा। इससे ज्यादा आसानी होगी। यह बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है।’

कांग्रेस MLA अदिति सिंह बोलीं- धारा 370 हटाना ऐतिहासिक निर्णय, मोदी सरकार को मेरा समर्थन

बता दें, मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवरा ने भी अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का समर्थन किया था। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने भी कहा कि इतिहास की भूल को देर से ही सही मगर सुधार लिया गया है।

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद, मनीष तिवारी, शशि थरूर और पी चिंदबरम समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भले ही अपनी पार्टी लाइन के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। लेकिन कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यह फैसला देश हित में लिया है और इसका समर्थन किया जाना चाहिए।

लोकसभा में धारा 370 पर बोलते हुए अखिलेश ने सुनाई ‘बैंगन’ वाली कहानी, मांगा PoK पर जवाब

अमित शाह पर बरसे फारूक अब्दुल्ला, कहा- ये वो भारत नहीं है, जिसमें मैं यकीन करता हूं

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)