केजरीवाल की तारीफ पर कांग्रेस में घमासान, मिलिंद देवड़ा-अजय माकन में छिड़ा ‘ट्विटर वॉर’

  • Follow Newsd Hindi On  
केजरीवाल की तारीफ पर कांग्रेस में घमासान, मिलिंद देवड़ा-अजय माकन में छिड़ा 'ट्विटर वॉर'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल कर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की इस प्रचंड जीत के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता केजरीवाल सरकार की तारीफ कर रहे हैं। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने रविवार देर रात ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर केजरीवाल सरकार की प्रशंसा की, जिसके बाद अजय माकन (Ajay Makan) सहित दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं ने उन पर निशाना साधा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवड़ा ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि उन्होंने पांच साल में दिल्ली के राजस्व को फायदे में रखा। इस पर पलटवार करते हुए अजय माकन ने देवड़ा को फटकार लगाते हुए कांग्रेस छोड़ने की सलाह दे डाली। उन्होंने देवड़ा के तथ्यों का खंडन करते हुए उन्हें ‘अधपके तथ्यों’ से प्रचार न करने की नसीहत भी दे डाली।


केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में दिखा अन्ना आंदोलन जैसा नजारा

दरअसल, मिलिंद देवड़ा ने अरविंद केजरीवाल के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एक ऐसी जानकारी साझा कर रहा हूं जिसे कम लोग ही जानते हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल में राजस्व को दोगुना कर दिया है और अब ये 60 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। दिल्ली अब भारत का आर्थिक रूप से सबसे सक्षम राज्य बन रहा है।’ उनके इस ट्वीट को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी री-ट्वीट किया है।

देवड़ा के इस ट्वीट पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कड़ी आपत्ति जताई और कुछ आंकड़े रखते हुए कहा, ‘भाई, अगर आपको कांग्रेस पार्टी छोड़नी है, तो छोड़ सकते हैं। इसके बाद आप आधा-अधूरे तथ्यों का प्रचार करें।’

माकन ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान 1997-98 से 2013-14 के बीच राजस्व में 14.87 प्रतिशत (4 हजार 73 करोड़ से 37 हजार 459 करोड़) की वृद्धि दर्ज की गई थी जबकि 2015-16 से 2019-20 के बीच आप सरकार के दौरान चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) महज 9.90 प्रतिशत (41 हजार 129 करोड़ से 60 हजार करोड़) रही।


अजय माकन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मिलिंद देवड़ा ने लिखा, “भाई, मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शीला दीक्षित के शानदार प्रदर्शन को कभी भी कमतर नहीं बताऊंगा। यह आपकी विशेषता है। लेकिन आप अभी भी खुद को बदल सकते हैं। AAP के साथ गठबंधन की वकालत करने के बजाय, यदि आपने केवल शीला जी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला होता तो कांग्रेस आज सत्ता में होती!”

गौरतलब है कि अलका लांबा और राधिका खेड़ा  जैसी नेताओं ने भी मिलिंद देवड़ा की आलोचना की है। पूर्व विधायक अलका लांबा ने भी देवड़ा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पहले पिताजी के नाम से पार्टी में आओ, फिर बैठे-बैठे टिकट पाओ, कांग्रेस की लहर में पहली बार में ही केंद्रीय मंत्री भी बन जाओ। जब अपने अपने दम पर लड़ने की बात आए तो हार जाओ, पार्टी में पद की लड़ाई लड़ो, फिर पार्टी को गलियाते हुए दूसरों के गुणगान में गिटार हाथ में लेकर बजाते रहो।’


कांग्रेस नेता अलका लांबा का ट्वीट- आज ‘आप’ का, कल हमारा होगा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)