झारखंड: सीएम रघुबर दास के खिलाफ गौरव वल्लभ हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी उफान पर है। सत्ता में बीजेपी को वापसी करने से रोकने के लिए कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। साथ ही कांग्रेस सीएम रघुबर दास के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार उतारने की रणनीति तैयार कर रही है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता गौरव वल्लभ के नाम की चर्चा जोर-शोर से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, गौरव वल्लभ को कांग्रेस की तरफ से रघुबर दास के खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतारा जा सकता है।

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रघुबर दास के खिलाफ गौरव वल्लभ जमशेदपुर पूर्व से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। गौरव वल्लभ टीवी डिबेट्स में कांग्रेस का जाना-माना चेहरा हैं और काफी कम समय में लोकप्रिय हुए हैं। इसके अलावा वह झारखंड के जमशेदपुर में स्थित एक्सएलआईआई में प्रोफ्रेसर रह चुके हैं। कुछ दिन पहले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को एक टीवी डिबेट में चित्त करने के बाद वह अचानक से सुर्खियों में आ गए। इसके बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।


पात्रा से पूछा था- एक ट्रिलियन में कितने जीरो

दरअसल,झारखंड में ही एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ आमने-सामने थे। इन दोनों प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस चल रही थी। इस दौरान वल्लभ ने संबित पात्रा से पूछा कि आप पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात करते हैं, क्या आप बता सकते हैं कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। वल्लभ के इस सवाल का संबित पात्रा जवाब नहीं दे पाए थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया गया था।

5 चरण में होगा राज्य में मतदान

बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में जेएमएम 43, कांग्रेस 31 और आरजेडी सात सीटों पर लड़ेगी। राज्य में पांच चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है। इसके अलावा 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को अलग-अलग चरणों में मतदान होगा, जबकि विधानसभा चुनावों के नतीजे 23 दिसबंर को आएंगे।



झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, जानिए आपके विधानसभा में कब डाले जाएंगे वोट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)