कांग्रेस ने सोशल मीडिया टीम में किए बड़े बदलाव, पार्टी के इन सदस्यों को मिली अहम जिम्मेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: कांग्रेस ने 49 उम्मीदवारों के साथ जारी की दूसरी लिस्ट, उपचुनाव के उम्मीदवार की भी घोषणा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी के सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य, राष्ट्रीय समन्वयक और राष्ट्रीय सह-समन्वयक के पदों पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी और डॉ विशेष इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की अध्यक्षता करेंगे।

डॉ. विशेष राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के करीबी सहयोगी हैं। कहा जाता है कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए सोशल मीडिया आउटरीच कार्यक्रमों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


डॉ. विशेष के साथ राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में शामिल किए गए मनीष खंडूरी मार्च 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और वह भाजपा के नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे हैं। मनीष खंडूरी पूर्व में पत्रकार रह चुके हैं और साल 2018 में वह दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से जुड़े थे थे और भारत में कंपनी के न्यूज़ पार्टनरशिप प्रोग्राम को हेड कर रहे थे।

मनीष खंडूरी ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी के नेताओं का आभार जताया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने डॉ. विपिन यादव को पार्टी के सोशल मीडिया सेल का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है। वह ज़ोहेब शेख का स्थान लेंगे। यादव राजस्थान से आते हैं और राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके हैं।

इन सबके अलावा, कांग्रेस ने 11 सह-समन्वयक भी नियुक्त किए हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

  • अनिल के एंटनी
  • डॉ.धर्मेंद्र बाजपेयी
  • पंकज खरबंदा
  • मनोज मेहता
  • मनमोहन सिंह पाहुजा
  • लावण्या बल्लाल
  • सौरभ कुमार राय
  • विनय कुमार डोकानिया
  • नितिन अग्रवाल
  • लव दत्ता
  • चैतन्य पालित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)