कुणाल कामरा पर विमानन कंपनियों के बैन का मामला लोकसभा में उठाएंगे कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर

  • Follow Newsd Hindi On  
कुणाल कामरा पर विमानन कंपनियों के बैन का मामला लोकसभा में उठाएंगे कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर

पत्रकार अर्णब गोस्वामी को इंडिगो की एक फ्लाइट में कथित तौर पर परेशान करने को लेकर कई विमानन कंपनियों ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। तमिलनाडु के विरुधुनगर से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने जा रहे हैं। मणिकम टैगोर ने इस सिलसिले में गुरुवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।

कांग्रेस सांसद ने कहा है कि कुणाल कामरा को पायलट की शिकायत के बिना, डीजीसीए नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट एयरलाइन्स द्वारा अनुचित तरीके से बैन किया गया। दरअसल, पिछले दिनों कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुणाल अर्नब को निशाना बनाते हुए कुछ सवाल पूछते नज़र आ रहे थे। हालांकि अर्नब इस दौरान वीडियो में शांत ही दिखे थे।


इंडिगो से सफर नहीं करेंगे अनुराग कश्यप

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस घटना का संज्ञान लिया था और इंडिगो समेत भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर कार्रवाई करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है। इसके बाद इंडिगो, एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने कुणाल कामरा पर ये रोक लगाई थी।

फ्लाइट के पायलट ने भी उठाए थे सवाल

इसके बाद उस फ्लाइट के पायलट ने एयरलाइन को लिखे पत्र में कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को गलत बताया था। पायलट ने अपने पत्र में लिखा कि मैं कंपनी के इस फैसले से बेहद दुखी हूं, मुझे लगता कि कामरा को बैन करने से पहले एक बार मेरी एयरलाइन को उनसे बात जरूर करनी चाहिए थी। किसी को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के आधार पर प्रतिबंधित करना कहीं से भी सही नही है। पायलट ने इंडिगो से यह कहते हुए स्पष्टीकरण मांगा कि क्या मैं यह समझूं कि यात्री की व्याख्या के लिए बार हाई प्रोफाइल मामलों में कम और अलग है?

राहुल गांधी ने साधा था निशाना

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कुणाल कामरा के पक्ष में आवाज उठाई थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस के जरिए पाबंदी लगाना, एक डरपोक आदमी का काम है, जो सरकार में अपनी पैठ का इस्तेमाल करके एक आलोचक को चुप कराना चाहता है। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्विटर पर लिखा था कि ऐसे कई शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल अर्नब बेगुनाहों, पीड़ितों को धमकाने के लिए करते हैं। ऐसा वो वीडियो में सुनाई दे रही कुणाल कामरा से कहीं ऊंची, खिंचाई करने वाली आवाज़ में करते हैं।



कुणाल कामरा ने इंडिगो को भेजा कानूनी नोटिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)