Bihar Election 2020: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा फाइनल, यहां जानें कांग्रेस और RJD कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Consent on seat-sharing in the Grand Alliance know here how many seats Congress and RJD will contest

Bihar Election 2020: महागठबंधन ( Grand alliance) में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है और इसको लेकर आज (शनिवार) शाम में ही पांच बजे होटल मौर्य में प्रेस वार्ता आयोजित की गई है। एक ताजा जानकारी के अनुसार इस पीसी में महागठबंधन (Mahagathbandhan) के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में RJD 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसका औपचारिक ऐलान कुछ देर में हो सकता है। महागठबंधन के नेताओं की कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है। आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई(माले), सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा हैं।


अविनाश पांडे ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि साल 2015 के चुनाव में बिहार की युवा जनता ने तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के रूप में काम करते हुए देखा। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। बिहार देश का सबसे युवा राज्यों में एक है। ऐसे में यहां कि जनता के लिए अब एक युवा नेतृत्व की जरूरत है।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह और मनोज कुमार झा इस दौरान मौजूद थे। वहीं कांग्रेस की तरफ से अविनाश पांडे, सीपीआई एमएल से दीपंकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी सहित तमाम नेता इस मौके पर उपस्थित थे।

आपको बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी 101, जेडीयू 101 और कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। पिछले चुनाव में जेडीयू तब महागठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन इस चुनाव में वो अपने पुराने साथी बीजेपी के साथ है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही NDA इस बार चुनाव लड़ रही है।


बिहार की 243 विधानसभा सीट पर इस बार कुल तीन चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। जबकि चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)