Bihar Election 2020: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति, जानें कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीटें

  • Follow Newsd Hindi On  
Consent on seat-sharing in the Grand Alliance know how many seats Congress will get

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अभी पार्टियां सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी बातचीत में लगी हुई हैं तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) की अगुवाई वाले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर आम सहमति की खबर आ रही है।

इस बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद 243 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए कुल 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं इस बार कांग्रेस 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी। कांग्रेस को 70 सीटें देने के साथ ही राजद अपने कोटे से मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 10 से 12 सीटें मिलेंगी। सूत्रों की माने तो वामदलों को 28 से 30 सीटें मिली हैं।


कांग्रेस के बिहार प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) के किए गए एक ट्वीट से भी इस बात का इशारा मिल रहा है कि महागठबंधन में सीटों को बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है, बस इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार  किया जा रहा है।

हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इस चुनाव  में सीटों के बंटवारे पर हुई यह सहमति पहले चरण के नामांकन के दूसरे दिन हुई है। राज्य में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर होना है। दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव 3 और 7 नवंबर को होना है। 10 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

पहले चरण के लिए 1 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो चुका है और यह 8 अक्टूबर तक चलेगा। एनडीए में अभी सीटों की बंटवारा को लेकर माथापच्ची अभी भी जारी है।  इसका सबसे बड़ा कारण लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान हैं जिनकी वजह से यह मामला अटका हुआ है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)