आज से महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, जानें कितनी बढ़ी कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
Today LPG Cylinder Prices hiked Marginally

कोरोना संकट के बीच भारत में आज से अनलॉक 1.0 का आगाज हो गया है और इसके पहले ही दिन आम आदमी की जेब पर भार बढ़ गया है। देश की तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद आज से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।

इतना महंगा हुआ गैर-सब्सिडी वाला सिलिंडर

इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 593 रुपये हो गई है, जो पहले 581.50 रुपये थी। वहीं कोलकाता में इसका दाम 584.50 रुपये से बढ़कर 616 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई में यह 579 रुपये से बढ़कर 590.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में यह पहले 569.50 रुपये का था, जो आज से 606.50 रुपये का हो गया है।


19 किलोग्राम वाला सिलिंडर इतना महंगा हुआ

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 110 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 1139.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1029.50 रुपये थी। वहीं कोलकाता में इसका दाम 1086 रुपये से बढ़कर 1139.50 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई में यह 978 रुपये से बढ़कर 1087.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में यह पहले 1144.50 रुपये का था, जो आज से 1254 रुपये का हो गया है।

सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी

मौजूदा समय में सरकार एक साल में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना पड़ता हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत इंटरनेशनल बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

15 दिन के अंतराल पर ही होगी बुकिंग

बताते चलें कि आईओसी ने कहा था कि ग्राहक 15 दिन के अंतराल पर ही रसोई गैस की बुकिंग कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान आईओसी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक वीडियो संदेश में आश्वस्त किया था कि इस समय देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है।



1 जून से बदल गए रसोई गैस, राशन कार्ड, आयकर, रेलवे, बस से जुड़े कई नियम, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)