दिल्ली: बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के साथ रेप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
Gang-rape of a female laborer in an under construction building

दिल्ली (Delhi) के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल (Bara Hindu Rao Hospital) में एक कोविड-19 (Covid-19) मरीज ने अपने साथ रेप (Rape) का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला कुछ दिन से अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करा रही है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी नार्थ का कहना है, ‘एक कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के साथ रेप की सूचना पुलिस को मिली है। इस मामले में एक से ज्यादा आरोपी हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले की संज्ञान ले चुकी है। दरअसल कोविड अस्पताल होने की वजह से कई सीमाएं हैं। हम लिखित में विवरण प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और जानकारी जल्द ही दी जाएगी।’


दिल्ली पुलिस के मुताबिक मौखिक तौर पर मिली जानकारी में विरोधाभास दिख रहा हैं। पीड़ित का बयान लेने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए बाड़ा हिंदूराव अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया है। बाड़ा हिंदूराव अस्पताल एमसीडी के अंदर आता है।

आपको बता दें कि दो सप्ताह पहले भी दिल्ली में एक कोरोना मरीज के साथ रेप की घटना हुई थी। दिल्ली के छतरपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में एक 14 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले की पीड़िता कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी, जिसके चलते उसको बीते 11 जुलाई को सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था।

इसी केयर सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया था। दिल्ली पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कुछ दिनोंं पहले अलीगढ़ में भी एक पॉजिटिव मरीज के साथ रेप का प्रयास किया गया था। अलीगढ़ के अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एक डॉक्टर पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)