दिल्ली: AIIMS में भर्ती कोरोना संक्रमित पत्रकार ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: AIIMS में भर्ती कोरोना संक्रमित पत्रकार ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

दिल्ली AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक कोरोना संक्रमित पत्रकार ने कथित तौर पर चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार को गंभीर हालत में उन्हें आईसीयू में रखा गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पत्रकार की पहचान 37 वर्षीय तरुण सिसोदिया के रूप में हुई है। वह एक हिंदी अखबार में काम करते थे।

दिल्ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब दो बजे की है। मरीज एम्स के ट्रामा सेंटर में 24 जून से भर्ती थे और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वह दिल्ली के भजनपुरा के रहनेवाले थे। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरुण कैंसर से भी पीड़ित थे। हाल ही में उनकी ब्रेन ट्यूमर की भी सर्जरी हुई थी। कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां भी हैं। एक की उम्र दो साल है जबकि दूसरी बच्ची अभी मात्र कुछ ही महीने की है।


AIIMS ने अपने बयान में कहा है कि 37 साल के पत्रकार ट्रामा सेंटर की पहली फ्लोर पर भर्ती थे। वह चौथी मंजिल पर चले गए और खिड़की से नीचे कूद गए। अस्पताल के कर्मचारी उनके पीछे भागे, मगर तब तक वह शीशे की खिड़की तोड़कर कूद चुके थे। आनन-फानन में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोट की वजह से बचाया नहीं जा सका।

दिल्ली: AIIMS में भर्ती कोरोना संक्रमित पत्रकार ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

पहले भी कई मरीज कर चुके हैं ख़ुदकुशी

गौरतलब है कि कोरोना काल में पहले भी कई ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं जिनमें लोगों ने कोरोना वायरस के डर से खुदकुशी कर ली। उत्तर प्रदेश में सात ऐसे मामले आए हैं। मार्च के महीने में उत्तर प्रदेश में चार लोगों ने खुदकुशी कर ली थी। हैदराबाद के एक 108 ऐंबुलेंस ड्राइवर ने कोरोना के डर से झील में कूदकर जान दे दी थी।इसी तरह अंबाला जिला अस्पताल में भी एक मरीज ने चादर का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी।



कोरोनावायरस के कहर के बीच दिल्ली में अब इस बीमारी का खतरा, घोड़ों से इंसानों में फैलता है यह रोग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)