भारत में 1 दिन में कोरोना के रिकार्ड 57,117 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  
Covid-19 figures in India cross 85 lakh more than 45 thousand new cases

भारत में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 के रिकार्ड 57,117 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस अवधि में 764 मौतें दर्ज की गई हैं। ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 17 लाख के पास पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक 16,95,988 कोरोना मामले सामने आए हैं, जिनमें से 35,747 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में भिन्न क्वारंटाइन सेंटर्स और अस्पतालों से करीब 36,559 लोगों को छुट्टी देने के साथ ही देश में इससे उबरने वाले लोगों की संख्या 10,94,374 हो गई है। भारत में रिकवरी की दर 64.54 प्रतिशत है। कुल 5,65,103 मरीजों का अभी भी अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर्स में इलाज चल रहा है।


16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रिकवरी दर राष्ट्रीय दर से ज्यादा है। सबसे अधिक मरीज दिल्ली, हरियाणा, असम, तेलंगाना, तमिलनाडु और गुजरात में इससे रिकवर हुए हैं। सरकार का कहना है कि 31 जुलाई तक के कोरोनावायरस के 1,93,58,659 नमूनों का परीक्षण हुआ है। वहीं देशभर में शुक्रवार को 5,25,689 लोगों का परीक्षण किया गया।

एक हफ्ते पहले, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और मणिपुर में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन अब इन राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में भी कोरोना से होने वाली मौतें दर्ज की गई हैं। बीते 31 जुलाई तक मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ने चार-चार मौतें और सिक्किम में एक मौत दर्ज की गई है। मिजोरम में कोरोना से अभी तक एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)