Corona Vaccination: कोरोना टीके की पहली खुराक में होगी एलर्जी तो दूसरी खुराक देने में बरती जाएगी सावधानी

  • Follow Newsd Hindi On  
Corona Vaccination In Britain: अब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को भी लगाया जाएगा टीका

दुनियां के कई देशो में कोरना टीकाकरण शुरू किया जा चुका है। अब भारत में भी इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। अब कोरोना टीकाकरण को लेकर एक नई खबर सामने आई है। फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके से एलर्जी की खबर सामने आई है। अब इसके बाद वैज्ञानिकों ने उन लोगों को दूसरी खुराक देने से पहले कुछ सुरक्षा उपायों की रूपरेखा तय की है, जिनमें पहली खुराक के बाद एलर्जी या अन्य प्रतिकूल लक्षण नजर आए थे।

कोविड-19 के टीके लगाए जाने के बाद होने वाली एलर्जी के ज्ञात तथ्यों के बारे में ‘एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्युनोलॉजी: इन प्रैक्टिस’ नाम के जर्नल में प्रकाशित शोध में बताया गया है। इस शोध में विशेषज्ञों के दल का नेतृत्व मेसाच्युसेट्स जनरल अस्पताल के एलर्जी विशेषज्ञों ने की। इसमें विस्तृत सलाह दी गई है, ताकि विभिन्न प्रकार की एलर्जी से ग्रस्त लोग सुरक्षित तरीके से कोविड-19 का टीका लगवा सकें।


टीके के बाद एलर्जी जैसी प्रतिक्रिया के गहन अध्ययन की गई है। इसके बाद अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने सुझाव दिया है कि, कोरोना वायरस की आनुवांशिक सामग्री पर आधारित एम-आरएनए टीके उन लोगों को नहीं लगाया जाए, जिनमें कोविड-19 टीके के किसी तत्व से गंभीर एलर्जी की समस्या सामने आ रही है।

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने परामर्श दिया कि, टीका लगवाने वाले सभी लोगों पर टीकाकरण के बाद 15 मिनट तक नजर रखी जाए। इस समीक्षा अध्ययन में एमजीएच में एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्युनोलॉजी इकाई की क्लिनिकल निदेशक एवं एमडी एलीना बनर्जी तथा उनके सहयोगियों ने ऐसे लोगों को टीके की दूसरी खुराक सुरक्षित तरीके से देने के लिए उपाय बताए हैं, जिन लोगों में पहली खुराक के बाद प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)